Tripura Board 12th Result 2020 (TBSE Higher Secondary रिजल्ट 2020) | tbse.in HS Result Date, tripuraresults.nic.in 12th Result

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड त्रिपुरा (Tripura Board Higher Secondary रिजल्ट 2020): Tripura Board द्वारा Higher Secondary की परीक्षा 2 मार्च 2020 से 31 मार्च 2020 के कराई जानी थी लेकिन लॉकडाउन के कारण कुछ विषयों की परीक्षा अभी संपन्न नहीं हो पायीं. लॉकडाउन खुलने के बाद माध्यमिक शिक्षा बोर्ड त्रिपुरा किन विषयों की परीक्षायें करायेगा और किन विषयों की परीक्षायें नहीं इसका फैसला जल्द लिया जायेगा.

Tripura Board Result Dates

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड त्रिपुरा (Tripura Board) Higher Secondary रिजल्ट 2020: माध्यमिक शिक्षा बोर्ड त्रिपुरा के द्वारा आयोजित Higher Secondary परीक्षा में इस साल लाखों स्टूडेंट सम्मिलित हुए थे लेकिन उसके बाद कोरोना वायरस के कारण देश में लॉकडाउन घोषित हो गया और Tripura Board के स्टूडेंट्स की कापियाँ चेक नहीं हो पाईं. त्रिपुरा बोर्ड द्वारा अभी कक्षा Higher Secondary के रिजल्ट से जुडी कोई जानकारी सामने नहीं आयी है लेकिन बहुत हद तक संभव है कि बोर्ड 3 मई के बाद कापियाँ चेक करने का काम शुरू करे. पिछले साल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड त्रिपुरा ने कक्षा Higher Secondary की परीक्षा 1 मार्च 2019 से 3rd अप्रैल 2019 के बीच कराई थी और परीक्षा का रिजल्ट 21 मई 2019 को घोषित किया गया था. रिजल्ट के संबंध में बोर्ड की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. एबीपी न्यूज़ की टीम छात्रों तक सबसे पहले रिजल्ट पहुंचाने के लिए लगातार प्रयासरत है.

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड त्रिपुरा कक्षा Higher Secondary के कुछ एग्जाम लॉकडाउन के कारण नहीं हो पाए हैं, अब माध्यमिक शिक्षा बोर्ड त्रिपुरा की पहली प्राथमिकता लॉकडाउन खुलते ही बाकि बचे हुए एग्जाम कराने की होगी. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड त्रिपुरा की ओर से अभी बचे हुए एग्जाम की तारीख और रिजल्ट को लेकर कोई घोषणा नहीं की गई है. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड त्रिपुरा के द्वारा एग्जाम की जानकारी पब्लिश करते ही उस जानकारी को माध्यमिक शिक्षा बोर्ड त्रिपुरा रिजल्ट के इस पेज पर उपलब्ध करा दिया जायेगा.

कैसे चेक करें त्रिपुरा बोर्ड Higher Secondary का रिजल्ट

  • इसके लिए त्रिपुरा बोर्ड की वेबसाइट- tripuraresults.nic.in पर जाएं
  • यहां Higher Secondary एग्जाम रिजल्ट पर क्लिक करें
  • इसके बाद अपना रोल नंबर यहां इंटर करें
  • इसके बाद आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा
  • रिजल्ट देखने के बाद स्क्रीन का प्रिंट अवश्य लें

त्रिपुरा बोर्ड Higher Secondary रिजल्ट की तारीखें

बोर्ड का नाम परीक्षा का नाम परीक्षा शुरू होने की तारीख परीक्षा खत्म होने की तारीख रिजल्ट की तारीख़
त्रिपुरा बोर्ड Higher Secondary 2 मार्च 2020 31 मार्च 2020  
त्रिपुरा बोर्ड 12th 1 मार्च 2019 3rd अप्रैल 2019 21 मई 2019
त्रिपुरा बोर्ड 12th 5 मार्च 2018 6 अप्रैल 2018 8 जून 2018
त्रिपुरा बोर्ड Plus Two 2 मार्च 2017 8 अप्रैल 2017 7 जून 2017
त्रिपुरा बोर्ड Higher Secondary 2 मार्च 2016 9 अप्रैल 2016 21 मई & 9 जून 2016
त्रिपुरा बोर्ड 12th 2 मार्च 2015 1 अप्रैल 2015 6 जून 2015 9:30 AM
Sponsored Links by Taboola