SSC AP 10th Result 2025 Live Soon @results.bse.ap.gov.in, BSEAP Class 10 Results, एपी बोर्ड 10th रिजल्ट 2025

SSC AP 10th Result 2025 Live Soon @results.bse.ap.gov.in (एपी बोर्ड 10th रिजल्ट 2025): आंध्र प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन AP Board CGG SSC की परीक्षा 17 मार्च 2025 से 31 मार्च 2025 के बीच आयोजित की गई.


SSC AP 10th Result 2025 Live Soon @results.bse.ap.gov.in: बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (बीएसईपी), आंध्र प्रदेश के द्वारा आयोजित CGG SSC एग्जाम में हर साल लाखों स्टूडेंट बैठते हैं. एपी बोर्ड में CGG SSC कक्षा का रिजल्ट जल्द जारी कर दिया जाएगा. एबीपी न्यूज़ की टीम छात्रों तक सबसे पहले रिजल्ट पहुंचाने के लिए लगातार प्रयासरत है.

स्टूडेंट के लिए CGG SSC की परीक्षा का खास महत्व होता है. बोर्ड परीक्षा के बाद ही छात्र यह फैसला लेते हैं कि उन्हें भविष्य में किस चीज की पढ़ाई करनी है और वह क्या बनना चाहते हैं.

कैसे चेक करें एपी बोर्ड CGG SSC का रिजल्ट

  • इसके लिए एपी बोर्ड की वेबसाइट- results.cgg.gov.in पर जाएं
  • यहां CGG SSC एग्जाम रिजल्ट पर क्लिक करें
  • इसके बाद अपना रोल नंबर यहां एंटर करें
  • इसके बाद आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा
  • रिजल्ट देखने के बाद स्क्रीन का प्रिंट अवश्य लें

एपी बोर्ड CGG SSC रिजल्ट की तारीखें

बोर्ड का नामपरीक्षा का नामपरीक्षा शुरू होने की तारीखपरीक्षा खत्म होने की तारीखरिजल्ट की तारीख़
एपी बोर्डCGG SSC17 मार्च 202531 मार्च 2025अभी घोषित नहीं