Wheat Procurement In India: देश में मौसम का रुख नरम नहीं है. आए दिन किसी न किसी हिस्से में बारिश, ओलावृष्टि देखने को मिल रही है. देश के कई राज्यों में गेहूं कटाई तेज हो गई है. ऐसे में किसान आशंका जता रहे हैं कि गेहूं व अन्य फसलों को नुकसान न हो जाए. वहीं, केंद्र सरकार के गेहूं खरीद के जो आंकड़ें सामने आए हैं. उन्होेंने केंद्र सरकार और किसान दोनों को ही राहत दी है. बेशक देश में बेमौसम बारिश हो रही हो, मगर देश में गेहूं खरीद बढ़ गई है. 


42 लाख टन बढ़ी गेहूं खरीद


उत्तर भारत के कई राज्यों में लगातार बारिश और ओलावृष्टि हो रही है. किसान परेशान हैं. वहीं, गेहूं खरीद के बढ़ते आंकड़ें जरूरत राहत देने का काम कर रहे हैं. 25 अप्रैल तक के आंकड़ों के अनुसार, देश में 1.84 करोड़ टन गेहूं खरीद की जा चुकी है, जबकि पिछले साल 25 अप्रैल तक 1.42 करोड़ टन गेहूं खरीद हो पाई थी. इस साल 42 लाख टन अधिक गेहूं खरीद हो गई है. यह बढ़ोत्तरी कुल गेहूं खरीद का 29.5 प्रतिशत है. इस साल देश में गेहूं खरीद का लक्ष्य 3.42 करोड़ टन है. 


हरियाणा, पंजाब में बढ़ी गेहूं खरीद


हरियाणा, पंजाब में गेहूं खरीद में तेजी देखी जा रही है. हरियाणा में 8.22 लाख किसानों से गेहूं खरीद की गइ्र है. वहीं, किसानों के खाते में पैसा भी लगातार भेजा जा रहा है. राज्य के किसानों के खाते में 39,050 करोड़ रुपये की धनराशि भेजी जाएगी. वहीं, हरियाणा में पिछले साल 25 अप्रैल तक 36.8 लाख टन गेहूं खरीदा था, इस बार आंकड़ा 52 लाख टन को पार कर गया है. राज्य में गेहूं की एमएसपी 2,125 रुपये प्रति क्विंटल है. वहीं, पंजाब में इस साल गेहूं खरीद में 7 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है. पिछले साल 25 अप्रैल तक 78.4 लाख टन गेहूं खरीद थी, जोकि इस साल बढ़कर 83.6 लाख टन हो चुकी है. पंजाब में गेहूं खरीद का लक्ष्य 1.32 लाख टन तय किया गया है. 


एमपी, यूपी में भी बढ़ी गेहूं खरीद


उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में भी गेहूं खरीद में इजाफा देखने को मिला है. मध्य प्रदेश में  पिछले साल 25.8 लाख टन गेहूं खरीद हुई थी, जोकि इस साल बढ़कर 46.2 लाख टन हो चुकी है. राज्य में 80 लाख टन गेहूं खरीद का लक्ष्य है. उत्तर प्रदेश में भी गेहूं खरीद बढ़ गई है. पिछले साल 25 अप्रैल तक यूपी में 88158 टन गेहूं खरीद हुई थी. इस साल यह आंकड़ा 94633 टन हो गया है. कुल 7 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी देखने को मिली है.  
राजस्थान में 25 अप्रैल तक 38,124 टन गेहूं खरीदा गया


राजस्थान, बिहार की ये है स्थिति


राजस्थान और बिहार में भी गेहूं खरीद तेज हो गइ्र है. राजस्थान में पिछले साल 25 अप्रैल तक 37387 टन गेहूं खरीद हुई थी. इस साल 737 टन गेहूं खरीद बढ़कर आंकड़ा 38,124 टन हो गया है. चंडीगढ़ में 7,270 टन गेहूं खरीद की जा चुकी है. बिहार में भी 184 टन गेहूं खरीद लिया गया है. केंद्र सरकार की कोशिश सभी राज्यों में अधिक से अधिक गेहूं खरीदने की है. 


ये भी पढ़ें: Crop Damage: इस राज्य में बारिश ने मचाई तबाही... आम, प्याज और नींबू की फसल बर्बाद