Tomato Price In Jharkhand: खरीफ सीजन में बाढ़, बारिश, सूखा से किसानों का बुरा हाल हो गया. किसानों की लाखों रुपये की फसल बर्बाद हो गई. इससे किसान सही ढंग से उबर नहीं पाया कि कड़ाके की ठंड और पाले में फसलों ने दम तोड़ना शुरू कर दिया. इसके बाद कुछ दिन पहले ही पड़े ओले और बारिश ने भी किसानों को बहुत नुकसान पहुंचाया है. लेकिन किसानों की फसलों का नुकसान यही तक नहीं थमता है. अन्य वजह भी किसानों को परेशान करती हैं. झारखंड में भी किसानों को इस समय काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है.
झारखंड में गिरे सब्जियों के भावझारखंड के हजारी बाग में पिछले दस दिनों में सब्जियों के भाव बहुत तेजी से गिर गए हैं. किसानों का कहना है कि इन भावों पर उनकी लागत तक नहीं निकल पा रही है. यदि किसी वाहन में भरकर सब्जी को बेचने मंडी ला रहा है तो उसका भाड़ा तक अपनी जेब से देना पड़ रहा है. पिछले 10 साल में सब्जियों के दामों की इतनी बुरी िंस्थति पहली बार देखने को मिली है.
3 रुपये किलो टमाटर, 2 रुपये फूलगोभीकिसानों ने बताया कि पिछले 3 दिनों में ही हरी सब्जी के दामों में तेजी से गिरावट देखने को मिली है. किसान व्यापारी को 2 रुपये प्रति किलो फूलगोभी, बंदगांभी, 3 रुपये किलो टमाटर, बैंगन 7 रुपये किलो, लौकी 6 रुपये, मटर 10 रुपये, ब्रोकली डेढ़ रुपये प्रति पीस, बीन 10 रुपये प्रति किलो बिक रहा है. वहीं, बाजारों में भी सब्जियों के दामों की इतनी बुरी स्थिति हो गई है. फूलगोभी, बंदगोभी 3 रुपये किलो, जबकि टमाटर 5 रुपये किलो तक मिल रहा है.
कर्जा लेकर की खेती, लागत तक नहीं निकलीहजारीबाग के एक किसान ने बताया कि इस क्षेत्र में बारिश कम हुई है. इसका असर फसल पर पहले से ही देखने को मिल रहा था. उम्मीद थी कि मौजूदा समय में जो फसल बिकेगी. उससे थोड़ी कमाई हो जाएगी. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. कई किसानों ने कर्ज लेकर खेती की. लेकिन भाव का इतना बुरा हाल होने के कारण कर्जा तक चुका पाना मुश्किल है. इसी कारण काफी संख्या में किसान सब्जी को खेत में ही छोड़ रहे हैं.
क्यों हुई इतनी बुरी हालस्थानी मार्केट के जानकारों का कहना है किसानों की फसल के भाव का इतना बुरा हाल डिमांड और सप्लाई के अंतर के कारण हुआ है. जबतक फूलगोभी, टमाटर बाजार में नहीं आ रही थी तो इनके भाव ठीक थे. लोग खरीद रहे थे. लेकिन अब काफी संख्या में किसान एक साथ ही इन सब्जियों को बाजार में बेचने के लिए पहुंच गए. जबकि इन सब्जियों के इतने खरीदार नहीं है. चूंकि सब्जी न बिकने पर इनके खराब होने का खतरा है. ऐसे में बाजार में पफूलगोभी, टमाटर समेत अन्य सब्जियां औने पौने दाम पर बिक रही हैं.
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. किसान भाई, किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
यह भी पढ़ें- लाखों किसानों की कैंसिल हो सकती है 13वीं किस्त, 10 फरवरी तक हर हाल में करवाएं ई-केवाईसी