शहरों में आज आपको हर घर में मनी प्लांट देखने को मिल जाएगा. कहा जाता है कि जिस घर में मनी प्लांट होता है और वो ग्रो कर रहा होता है तो उस घर की आर्थिक स्थिति भी उसकी तरह बढ़ रही होती है. हालांकि, आपका मनी प्लांट कैसे बढ़ेगा और कितना बढ़ेगा कई बार ये इस बात पर डिपेंड करता है कि आपने किस तरह का और कौन सा मनी प्लांट लगाया है. चलिए इस आर्टिकल में हम आपको बताते हैं कई तरह के खास मनी प्लांट्स के बारे में.


ये हैं खास प्रकार के मनी प्लांट्स


गोल्डन पोथोस, मार्बल क्वीन पोथोस, जेड पोथोस और एन'जॉय पोथोस सबसे खास प्रकार के मनी प्लांट होते हैं. इनमें गोल्डन पोथोस मनी प्लांट सबसे खास होता है, इसके पत्तों का आकार दिल की तरह होता है और यह पीले या फिर हल्के हरे रंग के होते हैं. इनकी सबसे खास बात ये होती है कि ये कम धूप वाली जगहों में भी पनप जाते हैं. जबकि मार्बल क्वीन पोथोस के पत्ते हरे और सफेद होते हैं. यह पौधे दूसरे पोथोस किस्मों की तुलना में धीमी गति से बढ़ते हैं. यानी अगर आप इस पौधे को अपनी छोटी सी बालकनी में लगाना चाहते हैं तो यह बेहतर है. वहीं जेड पोथोस पौधों की पत्तियां हरे रंग की होती हैं और यह देखने में अंडाकार आकार के होते हैं, जो दूसरे पोथोस पौधों की तुलना में छोटे होते हैं. इन पौधों को आप अपनी टेबल पर भी रख सकते हैं. जबकि, एन जॉय पोथोस पौधे गोल्डन पोथोस के जैसे ही होते हैं. हालांकि, इसमें छोटे पत्ते होते हैं जो ज्यादातर सफेद रंग के होते हैं.


भारतीय घरों के लिए सबसे बेस्ट पौधे


भारतीय घरों के लिए जो सबसे बेस्ट मनी प्लांट के पौधे बताए जाते हैं, उनमें ग्रीन मनी प्लांट, गोल्डन मनी प्लांट, जेड प्लांट, चाइनीज मनी प्लांट और तरबूज पेपरोमिया होता है. इन पौधों को भारतीय घरों के लिए सबसे मुफीद माना जाता है. इनकी लंबाई धीरे धीरे बढ़ती है और ये काफी घने होते हैं, इस वजह से ये जहां होते हैं वहां हरियाली बनी रहती है. सबसे बड़ी बात की ये पौधे हानिकारक प्रदूषकों जैसे फॉर्मलाडेहाइड, बेंजीन और ज़ाइलीन को हवा से हटाने के लिए जाने जाते हैं. इन पौधों को भारतीय घरों में सौभाग्य, समृद्धि और धन लाने वाला माना जाता है.


वाईफाई रेडिएशन को कम करता है


मनी प्लांट सिर्फ आपके घर में सुख समृद्धि और धन ही नहीं लाता, बल्कि ये आपके घर को रेडिएशन से भी दूर रखता है. दरअसल, अगर आप इस पौधे को घर में वाईफाई राउटर के आसपास रखते हैं तो इससे आपके परिवार को स्वास्थ्य के कई लाभ मिल सकते हैं. यह पौधा आपके घर में मौजूद वाईफाई रेडिएशन को कम कर सकता है. ये पौधा खास तौर से उन बुजुर्गों के लिए भी यह बहुत फायदेमंद साबित होता है जो दिल के दर्द से पीड़ित होते हैं.


कैसे उगाएं मनी प्लांट


मनी प्लांट उगाने के लिए आप एक गमला लीजिए उसमें मिट्टी के साथ थोड़े कंकड़ मिलाएं और खाद मिलाकर उसे गमले में वापिस भर दें. फिर इसमें एक छोटा सा मनी प्लांट का पौधा लगा दें. इसमें आपको रोज पानी नहीं देना है. एक दिन छोड़ कर आपको इसमें थोड़ा थोड़ा पानी डालते रहना है. आप देखेंगे की ऐसा करने पर ये पौधा धीरे धीरे बढ़ना शुरू हो जाएगा. जब ये पौधा थोड़ा बढ़ जाए तो इसे ऐसी जगह रखें जहां धूप थोड़ी अच्छी आती हो.


ये भी पढ़ें: बाजार में महंगे दाम पर बिकता है महुआ का तेल, जानिए इसके शानदार फायदे