PM Kisan Yojna Installment: देश के करोड़ों किसानों की नजर इस समय पीएम किसान सम्मान निधि योजना की अगली किस्त पर टिकी हुई है. हर बार की तरह इस बार भी किसान उम्मीद लगाए बैठे हैं कि त्योहारों से पहले उनके खाते में 2000 रुपये की 21वीं किस्त आ जाएगी. अगस्त में किसानों को 20वीं किस्त का पैसा मिला था और अब सभी को अगली किस्त का इंतजार है. कब आ सकती है 21वीं किस्त? अगर पिछले कुछ सालों का रिकॉर्ड देखें तो साफ होता है कि सरकार ने हर बार अगस्त से नवंबर के बीच ही पैसा जारी किया है. साल 2024 में 18वीं किस्त 5 अक्टूबर को आई थी, 2023 में 15वीं किस्त 15 नवंबर को और 2022 में 12वीं किस्त 17 अक्टूबर को आई थी. ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बार भी सरकार अक्टूबर में पैसा भेज सकती है. कई किसान उम्मीद कर रहे हैं कि सरकार दिवाली से पहले पैसा जारी करके त्योहार को और खास बना दे. हालांकि सरकार की ओर से अभी तक अगली किस्त की तारीख पर कोई आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है. हो सकता है कि 21वीं किस्त नवंबर में भी आए. किसे मिलता है इस योजना का लाभ? पीएम किसान सम्मान निधि योजना साल 2019 में शुरू की गई थी. इसका मकसद छोटे और सीमांत किसानों को आर्थिक मदद देना है. इस योजना के तहत पात्र किसानों को हर साल 6000 रुपये दिए जाते हैं. यह राशि तीन किस्तों में मिलती है यानी हर चार महीने में किसानों के बैंक खाते में सीधे 2000 रुपये ट्रांसफर किए जाते हैं. जरूरी काम, वरना अटक जाएगी किस्त किसानों को किस्त का लाभ तभी मिलता है जब उनके सभी जरूरी कागज अपडेट हों. इसके लिए ई-केवाईसी और भू-सत्यापन कराना अनिवार्य है. अगर आपने अभी तक यह काम नहीं किया है, तो आपकी किस्त रुक सकती है. किसान चाहे तो नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) पर जाकर या फिर पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाकर यह प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं. ऐसे चेक करें लिस्ट में अपना नाम

Continues below advertisement

  • सबसे पहले pmkisan.gov.in पर जाएं.
  • होम पेज पर "Beneficiary List" पर क्लिक करें.
  • अपना राज्य, जिला, ब्लॉक और गांव चुनें.
  • "Get Report" पर क्लिक करें.
  • इसके बाद लिस्ट खुल जाएगी, जिसमें आप अपना नाम देख सकते हैं.
  • अगर आपका नाम लिस्ट में है तो समझ लीजिए कि किस्त आपके खाते में आने ही वाली है.

अगर किस्त नहीं आए तो क्या करें?

  • टोल फ्री नंबर: 155261 / 1800115526
  • हेल्पलाइन नंबर: 011-23381092
  • ईमेल: pmkisan-ict@gov.in

यह भी पढ़ें: बैलों से खेती करने वाले किसानों के लिए खुशखबरी, राजस्थान सरकार देगी 30 हजार रुपये की मदद

Continues below advertisement