देश के करोड़ों किसानों के लिए राहत और सहयोग की सबसे बड़ी योजना मानी जाने वाली प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM-KISAN) की 20वीं किस्त को लेकर उत्साह चरम पर है. अब तक 19 किस्तें जारी की जा चुकी हैं, जिससे देशभर के किसानों को सीधी आर्थिक मदद मिली है. अब सभी की निगाहें 20वीं किस्त पर टिकी हैं.
क्या है पीएम किसान योजना?
इस योजना की शुरुआत 2019 में केंद्र सरकार ने की थी, जिसका उद्देश्य छोटे और सीमांत किसानों को वित्तीय सहायता देना है. योजना के तहत हर साल तीन बार 2-2 हजार रुपये की किस्तों के रूप में किसानों को 6,000 रुपये मिलते हैं. यह पैसा सीधे किसानों के बैंक खाते में भेजा जाता है, ताकि खेती-किसानी में उनका सहारा बन सके.
कब आएगी 20वीं किस्त?
हालांकि सरकार की ओर से 20वीं किस्त की तारीख को लेकर अब तक कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है, लेकिन पिछले आंकड़ों पर नज़र डालें तो अनुमान लगाया जा सकता है कि यह किस्त जून के आखिरी हफ्ते या जुलाई की शुरुआत में आ सकती है.
18वीं किस्त - अक्टूबर 202419वीं किस्त - फरवरी 2025अब 4 महीने बाद - जून अंत या जुलाई की शुरुआत की संभावना जताई जा रही है.
कैसे जानें आपको मिलेगी अगली किस्त या नहीं?
अगर आप जानना चाहते हैं कि आपके खाते में 20वीं किस्त आएगी या नहीं, तो आप अपना स्टेटस ऑनलाइन चेक कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें- जून में आ सकती है पीएम किसान निधि की अगली किस्त, जानें कैसे चेक कर सकते हैं लिस्ट में अपना नाम
स्टेटस चेक करने का तरीका
- सबसे पहले वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं.
- होमपेज पर दिए गए ‘Know Your Status’ विकल्प पर क्लिक करें.
- अपना रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करें. यदि नहीं पता तो ‘Know your registration no.’ पर क्लिक करें.
- फिर ‘Get OTP’ पर क्लिक करें.
- आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा.
- OTP डालने के बाद ‘Get Detail’ पर क्लिक करें.
- अब आपकी स्क्रीन पर यह जानकारी आ जाएगी कि आपको अगली किस्त का लाभ मिलेगा या नहीं.
यह भी पढ़ें- PM किसान योजना की 20वीं किस्त का इंतजार खत्म होने वाला है? जानिए कैसे चेक करें अपना स्टेटस