प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 15वीं किस्त का सभी किसानों को बेसब्री से इंतजार है. ये इंतजार जल्द खत्म होने वाला है, लेकिन किसान भाई 15वीं किस्त जारी होने से पहले यहां बताए गए कामों को जरूर निपटा लें नहीं तो आपको भारी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. इस योजना के तहत किसान भाइयों के खाते में साल भर में 6 हजार रुपये भेजे जाते हैं. आइए जानते हैं, योजना के तहत 15वीं किस्त जारी होने से पहले किसान भाई किन कार्यों को निपटा लें.  


सरकार की ओर से किसानों की आर्थिक मदद के लिए कई योजनाएं चलती हैं. जिनमें से एक बड़ी योजना पीएम किसान सम्मान निधि योजना भी है. बता दें कि हर साल सरकार किसान भाईयों के खातों में 6 हजार रुपये भेजे जाते हैं. योजना के तहत 2 हजार रुपये की तीन किस्तें जारी की जाती हैं. विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार योजना के तहत 15वीं किस्त नवंबर माह में जारी कर दी जाएगी. अब तक किसान भाइयों के खातों में सरकार ने 14 किस्तें भेजी हैं.


ये काम हैं जरूरी


अगर किसान भाई बिना किसी रुकावट के 15वीं किस्त अपने खाते में पाना चाहते हैं तो वह ई-केवाईसी जरूर करा लें. इसके लिए किसान भाई आधिकारिक पोर्टल pmkisan.gov.in पर जाएं. फिर वह होम पेज पर दिए गए फार्मर कॉर्नर में ई-केवाईसी के विकल्प सेलेक्ट करें. अब वह कंप्यूटर स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा. अब आप अपना आधार नंबर दर्ज करें. फिर सर्च बटन पर क्लिक करें. अब आधार से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा. इसके बाद ओटीपी को दर्ज करके सबमिट के बटन पर क्लिक कर दें.






वहीं, किसान भाई आवेदन पत्र भरते समय सभी डिटेल्स जैसे- नाम, बैंक खाता संख्या, मोबाइल नंबर, पता सहित अन्य डिटेल्स ठीक प्रकार भरें. आवेदन पत्र में गलती होने पर किसानों के खाते में पैसा नहीं पहुंचेगा.  


यह भी पढ़ें- घर में ही उगाएं एकदम फ्रेश लौकी, जानें क्या है आसान तरीका