देशभर के करोड़ों किसानों की निगाहें अब 18 जुलाई पर टिक गई हैं. वजह साफ है प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त अब तक जारी नहीं की गई है. जुलाई का आधा महीना बीत गया है, लेकिन सरकार की ओर से अब तक कोई आधिकारिक तारीख सामने नहीं आई है. ऐसे में किसान उम्मीद लगाए बैठे हैं कि 18 जुलाई को बिहार के मोतिहारी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम के दौरान यह बहुप्रतीक्षित किस्त जारी की जा सकती है.
दरअसल, पीएम मोदी 18 जुलाई को बिहार में लगभग 7100 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. इसी दिन वह पीएम आवास योजना के तहत 40 हजार लाभार्थियों के खातों में भी राशि ट्रांसफर करेंगे. साथ ही करीब 12 हजार लोगों को पक्के घरों की चाबी भी दी जाएगी. ऐसे में किसान भी यही उम्मीद कर रहे हैं कि इस मौके पर 2000 रुपये की अगली किस्त उनके खातों में ट्रांसफर कर दी जाएगी.
अभी तक क्यों नहीं आई किस्त?
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत हर साल किसानों को तीन किस्तों में 6000 रुपये मिलते हैं. हर चार महीने में एक किस्त आती है. इस बार अप्रैल से जुलाई की किस्त अब तक नहीं आई है, जबकि पिछले साल जून में ही 17वीं किस्त मिल गई थी. 19वीं किस्त भी इस साल 24 फरवरी को आ गई थी, लेकिन 20वीं किस्त को लेकर अभी भी कोई सरकारी घोषणा नहीं हुई है.
जरूरी है फार्मर आईडी और ई-केवाईसी
फार्मर आईडी जरूर बनवाएं, वरना पैसा अटक सकता है.जिनकी ई-केवाईसी पूरी नहीं है, वे तुरंत यह प्रक्रिया पूरा करें.आधार कार्ड और बैंक खाते की जानकारी योजना से सही तरीके से लिंक होनी चाहिए.
यह भी पढ़ें- बरसात में उड़द की खेती से किसान कमा सकते हैं मोटा मुनाफा, अब घर बैठे मंगवाएं बेहतरीन बीज
कैसे कर सकेंगे चेक
- सबसे पहले PM-KISAN की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
- वेबसाइट के होमपेज पर “Farmers Corner” सेक्शन देखें.
- उसमें से “Beneficiary Status” पर क्लिक करें.
- एक नया पेज खुलेगा, जिसमें पूछेगा कि आप किस माध्यम से स्टेटस देखना चाहते हैं.
- सेलेक्ट करने के बाद नीचे दिए गए “Get Data” बटन पर क्लिक करें.
- अब स्क्रीन पर आपकी सारी जानकारी दिखाई देगी.
यह भी पढ़ें- घर पर कैसे उगा सकते हैं काजू? जानें क्या है बेहद आसान प्रोसेस