पीएम किसान सम्मान निधि योजना देश के करोड़ों किसानों के लिए जीवनरेखा बनी हुई है. हर चार महीने में किसानों के खाते में 2,000 रुपये की किस्त भेजी जाती है ताकि किसान अपनी खेती से जुड़ी जरूरतें पूरी कर सकें. इस बार 21वीं किस्त जारी हो चुकी है, लेकिन कई किसानों के खाते में अब तक पैसा नहीं पहुंचा है. ऐसे किसान परेशान हैं कि आखिर देरी क्यों हो रही है और इसे ठीक कराने के लिए कहां संपर्क करें.
अगर आप भी वही किसान हैं जिन्हें 21वीं किस्त का पैसा नहीं मिला है, तो चिंता करने की जरूरत नहीं है. इस खबर में हम आपको बताएंगे क्यों किस्त अटकी हो सकती है और तुरंत किससे संपर्क कर समस्या दूर की जा सकती है.
क्यों अटक जाती है पीएम किसान की किस्त?
योजना के तहत पैसा सीधे किसानों के बैंक खाते में भेजा जाता है, लेकिन कई बार मामूली सी तकनीकी गलती की वजह से फंड रुक जाता है.
अगर आधार कार्ड और बैंक खाते में किसान का नाम अलग-अलग लिखा है, तो किस्त रुक सकती है. IFSC कोड, अकाउंट नंबर या बैंक का नाम गलत होने पर भी भुगतान अटक जाता है. सरकार ने ई-केवाईसी अनिवार्य किया है. जिन किसानों ने समय पर यह प्रक्रिया पूरी नहीं की है, उनकी किस्त रोकी जा सकती है.
किस्त न मिलने पर तुरंत कहां करें शिकायत?
किसान सीधे हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके अपनी समस्या बता सकते हैं. सरकारी हेल्पलाइन सप्ताह के सभी कार्यदिवसों में उपलब्ध रहती है. कॉल पर आपको आधार नंबर, बैंक खाते की जानकारी और रजिस्ट्रेशन नंबर पूछे जा सकते हैं, इसलिए इन्हें पास रखें.
- PM-Kisan Helpline Number: 155261
- दूसरा नंबर: 1800-11-5526
- तीसरा नंबर: 011-23381092
पीएम किसान की ऑफिशियल वेबसाइट पर संपर्क करें
आप अपने मोबाइल से वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाकर भी शिकायत कर सकते हैं. यहां “Help Desk” विकल्प चुनकर आप अपनी समस्या का विवरण दर्ज कर सकते हैं. पोर्टल आपकी शिकायत ट्रैक करने का भी विकल्प देता है.
बैंक शाखा से भी मिलें
कई बार भुगतान बैंक की तरफ से रुक जाता है. ऐसे मामलों में बैंक ब्रांच मैनेजर से मिलकर अपने खाते की स्थिति चेक कराएं. किसानों को यह भी सुनिश्चित करना चाहिए कि बैंक खाते में कोई KYC पेंडिंग न हो, आधार कार्ड बैंक से लिंक हो और खाते में कोई रोक (hold) न लगी हो.
किसान क्या करें ताकि अगली किस्त समय पर मिले?
- आधार कार्ड में नाम सही कराएं
- बैंक खाते से आधार लिंक कराएं
- मोबाइल नंबर अपडेट रखें
- जमीन का रिकॉर्ड समय पर अपडेट कराएंई-केवाईसी पूरा रखें. यह भी पढ़ें - PM Kisan Scheme: किसानों की बल्ले-बल्ले! पीएम किसान योजना में एक साथ मिलेंगे 4000 रुपये; जानिए