अगर आप भी पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी हैं तो यह खबर आपके बेहद काम की है. देश के करोड़ों किसान इस समय योजना की 20वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, लेकिन फिलहाल सरकार की ओर से इस किस्त की तारीख का ऐलान नहीं हुआ है. हालांकि यह तय है कि जिन किसानों ने जरूरी काम पूरे नहीं किए हैं, उनकी अगली किस्त अटक सकती है.
हर 4 महीने मिलते हैं 2,000 रुपये
सरकार द्वारा चलाए जा रहे इस महत्वाकांक्षी योजना के तहत पात्र किसानों को सालाना 6,000 की आर्थिक मदद तीन किस्तों में दी जाती है. हर 4 महीने में एक किस्त 2,000 की सीधे किसानों के बैंक अकाउंट में DBT के जरिए ट्रांसफर की जाती है. अब तक 19 किस्तें जारी हो चुकी हैं और अब 20वीं किस्त आने वाली है.
ई-केवाईसी न कराई तो अटक सकती है किस्त
अगर आपने अभी तक अपनी ई-केवाईसी पूरी नहीं की है, तो यह जरूरी काम तुरंत करें. किस्त ट्रांसफर होने के लिए यह अनिवार्य प्रक्रिया है. ई-केवाईसी के लिए किसान को पीएम किसान पोर्टल (pmkisan.gov.in) पर जाकर आधार नंबर डालना होता है और OTP के जरिए वेरिफाई करना होता है.
ई-केवाईसी के 5 आसान स्टेप्स
- पीएम किसान पोर्टल पर जाएं
- 'ई-केवाईसी' विकल्प चुनें
- आधार नंबर दर्ज करें
- OTP से वेरिफिकेशन करें
- सफलतापूर्वक केवाईसी पूरी करें
बैंक खाता और आधार लिंक जरूरी
आपका बैंक खाता एक्टिव होना चाहिए और उसमें आधार लिंक होना चाहिए. साथ ही DBT (Direct Benefit Transfer) के लिए बैंक अकाउंट इनेबल होना जरूरी है. अगर अकाउंट में आधार लिंक नहीं है, तो पैसे ट्रांसफर नहीं होंगे.
जमीन के रिकॉर्ड का भी होना चाहिए सत्यापन
इस योजना का फायदा तभी मिलता है जब आपके जमीन से जुड़े दस्तावेज सही और सत्यापित हों. अगर आपने भूमि रिकॉर्ड में कोई गलती कर रखी है, तो उसे सुधार लें, नहीं तो आपकी किस्त रोकी जा सकती है.