सरकार किसानों के लिए नई-नई योजनाएं लेकर आती है, जिसमें पीएम फसल योजना का नाम भी शामिल है. फसल बीमा किसानों को फसलों से होने वाले नुकसान की रक्षा करने के लिए है, जिससे सरकार किसानों को होने वाले जोखिम की भरपाई कर सके. पीएम फसल बीमा योजना के तहत किसने की फसल का बीमा किया जाता है जिसके प्रीमियर का कुछ हिस्सा किसान और सरकार अदा करती है.


फसल बीमा योजना के लिए दस्तावेज


जिस फसल के लिए आपने बीमा करा रखा है, अगर वो फसल बारिश या किसी अन्य कारण से खराब हो जाती है, तो बीमा कंपनी उस फसल का बीमा क्लेम देगी. सरकार किसानों को अलग-अलग फसलों के नुकसान के हिसाब से अलग-अलग राशि देगी. देश के किसान इस योजना का लाभ लेकर नुकसान से बच सकते हैं. फसल बीमा योजना में आवेदन करने के लिए आपको कुछ जरूरी दस्तावेज लगा सकते हैं जैसे आधार कार्ड, बैंक खाता पासबुक, बुवाई प्रमाण पत्र, खसरा नंबर, गांव की पटवारी और भूमि से संबंधित सभी दस्तावेज अपने साथ रखें.  


फसल बीमा का प्रीमियम


बता दें कि इस बीमा योजना के तहत किसानों को 50 प्रतिशत प्रीमियम भरना होता है, वही बाकी का 50 प्रतिशत सरकार की ओर से भरा जाता है. इस योजना के लिए अगर आप आवेदन करना चाहते हैं तो नजदीकी बैंक किया कृषि कार्यालय जा सकते हैं. वहां आपको एक फॉर्म भरना होगा. इस फॉर्म में आपको फसल की पूरी जानकारी देनी होगी. इसके अलावा आप ऑनलाइन भी आवेदन कर सकते हैं.


ऑनलाइन करें आवेदन


ऑनलाइन आवेदन देने के लिए आप प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं.

वेबसाइट पर जाते ही आपको गेस्ट फार्मर के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा, अब आपके सामने इस योजना का आवेदन पत्र खुल जाएगा.

आवेदन पत्र में आपको अपनी सारी जानकारी दर्ज कराने के बाद कैप्चा कोड डालना होगा, फिर आप क्रिएट यूजर के ऑप्शन पर क्लिक करें.

अब आप अपने मोबाइल नंबर से इस पोर्टल पर लॉगिन कर ले. इसके बाद आपके सामने योजना का आवेदन फार्म खुलेगा. आप इस फॉर्म में अपने सभी दस्तावेज अपलोड कर सबमिट बटन पर क्लिक कर दें.


यह भी पढ़ें-  Beekeeping: मधुमक्खी पालन से भी हो सकती है लाखों की कमाई, ऐसे शुरू कर सकते हैं बिजनेस