Light Trap for Pest Control: जलवायु परिवर्तन (Climate Chnage) और पर्यावरण प्रदूषण (Enviroment Pollution) के कारण खेती-किसानी पर बुरा असर पड़ रहा है. रिपोर्ट्स की मानें तो हर साल खेतों में कीट-पतगों की संख्या बढ़ती जा रही है, जिसके नियंत्रण के लिये किसान भी अधिक मात्रा में कीटनाशकों का छिड़काव (Pesticide Spray in Crop) करते हैं. संतुलित मात्रा से ज्यादा कीटनाशकों का प्रयोग (Use of Chemical Pesticide)  करने पर मिट्टी और फसलों के साथ-साथ इंसानों की सेहत पर भी बुरा असर पड़ता है.


इस बीच सबसे बड़ा सवाल उठता है कि बिना छिड़काव के कीट-पतगों को कैसे नियंत्रित (Pest Control Without Spray) किया जाये. कृषि विशेषज्ञों की मानें तो समन्वित कीट प्रबंधन के जरिये कीटों की समस्या का टिकाऊ समाधान कर सकते है. इसके लिये फसलों के बीच में लाइट ट्रैप यानी प्रकाश प्रपंच (Light Trap Tool) का प्रयोग किया जाता है.




क्या है लाइट ट्रैप
इसे वैज्ञानिक भाषा में प्रकाश प्रपंच कहते हैं, जो कीट-पतंगों के लिये जाल यानी ट्रैप की तरह काम करता है. दरसअल लाइट ट्रैप में एक बल्ब होता है, जो बिजली, बैटरी या सौर ऊर्जा से चलता है. एक खेत में प्रति एकड़ की दर से कई लाइट ट्रैप लगाये जाते हैं, जिनमें लगा बल्ब रात के समय जलाया जाता है.


बस बल्ब जलते ही कीट-पतंगे लाइट ट्रैप की तरफ आकर्षित होने लगती हैं और इससे टकराकर बल्ब के नीचे लगे कप में गिर जाती है. इसी कप में सारे कीड़े मर के जमा हो जाते हैं, जिन्हें बाद सुबह होते ही ट्रैप से निकलाकर नष्ट कर दिया जाता है. 


लाइट ट्रैप का इस्तेमाल
कीट नियंत्रण के लिये लाइट ट्रैप (Light Trap Tool for Pest Control) को फसल से करीब 2 मीटर की ऊंचाई पर लगाया जाता है. इस ट्रैप के रोशनी को रात में 7 से 10 बजे के बीच चालू किया जाता है, जिसके बाद कीट नियंत्रण का काम खुद ही हो जाता है. किसान चाहें को प्रति हेक्टेयर खेत में 2 से 3 लाइट ट्रैप लगाकर बिना छिड़काव किये कीट नियंत्रण का काम कर सकते हैं.




लाइट ट्रैप के फायदे
लाइट ट्रैप यानी प्रकाश प्रपंच को धान, कपास, दलहन, मक्का, सोयाबीन और बागवानी फसलों में कीटों के आतंक को रोकने के लिये प्रयोग किया जाता है. इस यंत्र के जरिये पत्ती लपेटक, तना छेदक, कट वर्म के अलावा इल्लियां, फल छेदक, पत्ती सुरंगक कीट आदि को पकड़कर नष्ट कर सकते हैं.


कहां से खरीदें
आज इंटरनेट के दौर में हर चीज घर बैठे खरीद सकते हैं, इसलिये किसान चाहें तो एमेजॉन और कई ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म के जरिये इसे ऑर्डर करके मंगवा सकते हैं. वैसे तो बीज भंडार औक कीटनाशकों दवाओं की दुकान पर भी लाइट ट्रैप (Light Trap Tool for Pest Control) किफायती दरों पर बेचे जाते हैं. 


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ कुछ मीडिया रिपोर्ट्स और जानकारियों पर आधारित है. ABPLive.com किसी भी तरह की जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.


इसे भी पढ़ें:-


Waste Decomposer: फसल अवशेष प्रबंधन में गाय की मदद लें किसान, कम खर्च में ही निपट जायेगा लाखों का काम


Alert! बाजरे की फसल पर बढ़ सकता है फड़का रोग का प्रकोप, लक्षण दिखने पर तुरंत करें ये वैज्ञानिक उपाय