Gardening Tips:  कुछ समय पहले तक फार्मिंग सिर्फ गांव तक ही सीमित थी, लेकिन अब पेड़-पौधे लगाने से लेकर ताजा सब्जियां उगाने का चलन शहरों में भी बढ़ता जा रहा है. अब लोग हर नए ओकेजन पर पौधे खरीदते हैं और घर को इन पौधों से सजाकर हरा-भरा बना लेते हैं. आज के समय में स्पेस की समस्या भी नहीं रहती. कई पौधे तो घर के अदंर ही लग जाते हैं तो फूल, फल, सब्जियों के पौधे बालकनी या छत पर भी लगाए जा सकते हैं. यदि आप भी नए साल पर अलग-अलग तरह के पौधे लगाकर गार्डनिंग करने का मन बना रहे हैं तो फल, सब्जी, औषधी, मसाले, फूल या सजावटी पौधों को घर पर ही मंगवा सकते हैं.


आज के आधुनिक दौर में कई वेबसाइट्स पर मनपसंद पौधों के साथ-साथ गार्डनिंग टूल्स खरीदने की सुविधा दी जा रही है. इस आर्टिकल में टॉप 5 वेबसाइट्स की जानकारी देंगे, जहां से आप हर तरह का पौधा ऑर्डर (Online Plants) करके घर पर मंगवाकर अपनी गार्डनिंग का शौक पूरा कर सकते हैं.


अमेजन
देश की सबसे बड़ी शॉपिंग साइट अमेजन पर हर तरह का पौधा बिकता है. जी हां, यहां से आप घर के लिए लकी प्लांट्स से लेकर सजावटी पौधे, फूलदार पौधे, हर्बल प्लांट्स, सब्जियों के पौधे, फलों के पौधे, कंटेनर्स और यहां तक कि गार्डनिंग टूल्स भी मंगवा सकते हैं. कई नर्सरी और कंपनियां अब घर-घर हरियाली बढ़ाने के लिए किफायती दरों पर हर तरह का देसी-विदेशी पौधा बेच रही हैं. आप भी www.amazon.in पर जाकर विजिट कर सकते हैं.


माई बगीचा
ऑफिस से लेकर घर, बालकनी, गार्डन या छत को पौधों से सजाने का मन बना लिया है तो mybageecha.com पर जाकर आप हर तरह पौधा खरीद सकते हैं. इस वेबसाइट पर सिर्फ प्लांट्स ही नहीं होम डेकोर का सामान भी मिलता है. यदि पौधों की बजाए बीज या बल्ब भी मंगवाकर गार्डनिंग करना चाहते हैं तो यहां फूल, सब्जी, मसाले, औषधी और माइक्रोग्रीन के बीज भी मिल जाएंगे. इस वेबसाइट पर हर ओकेजन, हर जगह या गिफ्टिंग के लिए भी प्लांट्स मौजूद हैं.


प्लांट्स गुरु
गार्डनिंग के लिए www.plantsguru.com पर भी कई स्पेशलाइज्ड पौधे हैं. इस साइट पर एयर प्यूरिफायर से लेकर विंटर, समर और मानसून में उगने वाले फूल, सब्जी, हर्ब्स के हर तरह के पौधे मिल जाएंगे. गार्डन को सजाने के लिए डेकोर और गार्डनिंग के लिए फर्टिलाइजर भी इस साइट पर उपलब्ध है. 


पौधा घर
www.paudhaghar.in भी एक इंडियन नर्सरी की ऑनलाइन साइट है, जहां इनडोर प्लांट्स, आउटडोर प्लांट्स, सकलेंट्स, हर्बल प्लांट्स, सेमी शेड प्लांट्स, गिफ्टिंग के लिए प्लांट्स, फ्लावर या वेजिटेबल प्लांट्स भी है. यहां से आप किसी भी वैरायटी या लोकेशन के लिए पौधा मंगवाकर अपना घर-आंगन सजा सकते हैं.


उगाऊ
www.ugaoo.com सिर्फ एक प्लांट्स की साइट नहीं है. ये एक एग्री टेक स्टार्ट अप भी है. इस साइट की मदद से आप गार्डनिंग के लिए हर तरह का पौधा, बीज, गमला, टूल मंगवा सकते हैं. इस साइट पर पौधों की देखभाल के लिए वीडियो भी दी गई है. हॉर्टिकल्चर एक्सपर्ट्स की एक टीम इस साइट पर कई ब्लॉग्स के जरिए आपको गार्डनिंग हैक्स सिखाती हैं. अगर आप पहली बार गार्डनिंग कर रहे हैं तो उगाऊ डॉट कॉम आपके लिए शॉपिंग साइट के साथ-साथ गाइड के तौर पर भी हेल्प करेगा.


Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. किसान भाई, किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.


यह भी पढ़ें:- महंगी आती है वजन घटाने वाली ग्रीन टी... ऐसे घर पर ही उगा लें, महीनेभर में मिल जाएगा सालभर का स्टॉक