Money Plant Growth Tips: लोगों को घरों में पेड़-पौधे लगाने का खूब शौक होता है. घरों में लोग तरह-तरह के प्लांट लगाते हैं. जिनमें मनी प्लांट सबसे काॅमन प्लांट है. यह ऐसा प्लांट है जो लगभग सभी लोग अपने घरों में लगाना पसंद करते है. मनी प्लांट को गुड लक ट्री भी कहा जाता है. मनी प्लांट ऐसा प्लांट है जिसकी देख रेख के लिए भी ज्यादा मशक्कत नहीं करनी पड़ती. इसलिए भी लोगों को यह प्लांट काफी पसंद आता है.  सर्दियों के मौसम में कैसे करें मनी प्लांट का रख रखाव आइए जानते हैं. 


अपना सकते हैं इन तरीकों को


सर्दियों के मौसम में मनी प्लांट का खासा ख्याल रखना होता है. इस मौसम में मनी प्लांट को हरा भरा रखने के लिए आप कुछ तरीके अपना सकते हैं. जैसे आप विटामिन ई और विटामिन सी के कैप्सूल काट कर उसमें मिला सकते हैं. पत्तियों में चमक लाने के लिए आप ऑलिव ऑयल, सरसों का तेल या बादाल तेल का इस्तेमाल कर सकते है. बेहतर ग्रोथ के लिए आप एक्सपायर हो चुकी दवाओं को भी मिक्स करके मनी प्लांट की मिट्टी में मिला सकते हैं. इसके साथ ही आप इसमें वर्मी कम्पोस्ट और कोको पीट भी डाल सकते हैं. 


मनी प्‍लांट का पानी बदलना जरूरी


आपके घर में अगर मनी प्लांट किसी कांच की बोतल में है. तो आपको नियमित अंतराल पर उसका पानी भी बदलना होगा. इस मौसम में आप 2 हफ्तों के बाद इसका पानी सकते हैं. पानी को सही समय पर बदलने से प्लांट को ज्यादा पोषण मिलता है. अगर आपके घर में मनी प्लांट गमले में है. तो आपको गमले में पानी के निकलने की व्यवस्था भी करनी जरूरी है. नहीं तो मनी प्लांट की जड़ेें गलकर खराब हो सकती है. 


यह भी पढ़ें: सुगंधित और औषधीय पौधों की खेती से कमा सकते हैं लाखों रुपये, सरकार भी देगी इतने हजार रुपये, जानें पूरी डिटेल