Egg Production: सर्दियों में अंडों की खपत काफी बढ़ जाती है. लोग प्रोटीन की खपत को पूरा करने के लिए अंडों का सेवन करते हैं, लेकिन कई बार अंडों का उत्पादन कम हो जाता है, जिसे पोल्ट्री किसान भी नुकसान में जाने लगते हैं. ताजा रिपोर्ट के मुकाबिक, अब महाराष्ट्र में भी ऐसी ही परिस्थिति देखी जा रही हैं. राज्य में अडों की खपत के मुकाबले उत्पादन काफी कम हो गया है. आलम यह है कि अब 2 करोड़ अंडों की कमी को पूरा करने के लिए कर्नाटक, तेलंगाना और तमिलनाडु से अंडे मंगवाए जा रहे हैं. इस समस्या से निपटने के लिए पशुपालन विभाग ने तैयारी कर ली है.


एक खास योजना का ब्लू प्रिंट तैयार करके राज्य सरकार को भेज दिया गया है. अटकलें लगाई जा रही हैं कि जल्द ही पोल्ट्री किसानों को फार्म के विस्तार करने और अंडों का उत्पादन बढ़ाने के लिए सब्सिडी योजना का लाभ दिया जाएगा.


किसानों को मिलेगी 21,000 रुपये की सब्सिडी
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, राज्य में अंडा उत्पादन बढ़ाने के उद्देश्य से महाराष्ट्र् पशुपालन विभाग ने हर जिले में पोल्ट्री फार्मिंग के लिए 1,000 पिंजरों के 50 सफेद लेघोर्न ब्रीड की मुर्गियां देने की योजना बनाई है, जिसके तहत 21,000 रुपये सब्सिडी दी जानी है. इस योजना का खाका तैयार करके महाराष्ट्र सरकार के पास मंजूरी के लिए भेज दिया गया है, इसलिए किसान भी पोल्ट्री फार्मिंग का बिजनेस करने या इसका विस्तार करने के लिए आवेदन कर पाएंगे. इसके लिए सभी आवश्यक दस्तावेज तैयार कर लें और अपने नजदीकी पशुपालन विभाग के संपर्क में बने रहें.


राज्य में 1 करोड़ अंडों की कमी
मीडिया से बातचीत करते हुए पशुपालन विभाग के अतिरिक्त आयुक्त डॉ. धनंजय पारकले बताते हैं कि राज्य को 1 करोड़ अंडों की कमी का सामना करना पड़ा रहा है. यहां रोजाना 2.25 करोड़ से ज्यादा अंडों की खपत है, जबकि अंडा उत्पादन क्षमता 1 से 1.25 करोड़ है. अंडा उत्पादन की इसी क्षमता को बढ़ाने के लिए पोल्ट्री सेक्टर का विस्तार करने की आवश्यकता है.


अंडे की बढ़ गई कीमत
अंडों की कमी और दूसरे राज्यों से अंडा आयात करने के चलते महाराष्ट्र के कई शहरों में अंडे की कीमत में भी बढोत्तरी दर्ज कि है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, औरंगाबाद में अंडों के थोक रेट काफी बढ़ गए हैं. इस समय औरंगाबाद में 100 अंडों की कीमत 575 रुपये दर्ज की गई है, जबकि दो महीने पहले 100 अंडे 500 रुपये के भाव पर बिक रहे थे.


राजधानी मुबंई  में अंडों की कीमतें बढ़ती जा रही है. शहर में एक दर्जन अंडे 70 से 90 रुपये की कीमत पर बेचे जा रहे हैं. वहीं पुणे में अंडों की कीमत 568 रुपये (100 अंडे) को पार कर गई है. थोक में अंडे का एक पीस 7 रुपये का बिक रहा है.


Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. किसान भाई, किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.


यह भी पढ़ें:- कुछ ही दिनों में चल पड़ेगा दूध का कारोबार, बेड़े में शामिल कर लें 30 लीटर दूध देने वाली 3 भैंस, होगी तगड़ी कमाई