यदि आपकी गांव में जमीन है तो आपके लिए वह मुनाफे का सौदा साबित हो सकती है. आप उस जमीन पर कुछ ऐसा भी कर सकते हैं कि पैसा घर पर बैठे-बैठे आपके पास आएगा. आप उस खेत में कोई भी फसल उगवाकर उसे अच्छे दामों में बेच सकते हैं और तगड़ा मुनाफा प्राप्त कर सकते हैं. यहां हम आपको कुछ ऐसी फसलों की जानकारी प्रदान करेंगे जिनकी खेती करवा आप अच्छे पैसे बचा पाएंगे.
नींबू की खेती
खाली खेत में आप नींबू की खेती कराकर बिकवा सकते हैं. इसे लगाना भी ज्यादा कठिन नहीं है. नींबू की खेती करने के लिए सबसे पौधों को लगाते समय करीब 1 फीट गहरा गड्ढा कर लें और उसमें पानी डालकर छोड़ दें. गड्ढा सूख जाए तब उसमें पौधा लगाने के लिए मिट्टी डाल दें व उसकी चारों तरफ घेरा बना दें. इसके बाद उसमें जरूरत के अनुसार पानी लगवाते रहें. तीन साल से साढ़े तीन साल के बाद पौधे पर फल आना शुरू हो जाते हैं. नींबू का बगीचा एक बार लगाने पर 30 वर्ष तक फल देता है. जिसका मतलब है कि आपको सालों तक लाभ मिलता रहेगा.
मधुमक्खी पालन
आप मधुमक्खी पालन करवाकर और उसका शहद बिकवा कर अच्छा लाभ प्राप्त कर सकते हैं. केवल 10 पेटी से मधुमक्खी पालन की शुरुआत की जा सकती है. जिसमें करीब 30 से 40 हजार रुपये का ही खर्चा आता है. मधुमक्खियों की संख्या हर साल बढ़ती रहती है. संख्या के साथ ही शहद उत्पादन भी बढ़ता है और आपका मुनाफा भी उसी अनुसार बढ़ता रहता है. बाजार में शुद्ध शहद की कीमत 700 रुपये से लेकर एक हजार रुपये प्रति किलो तक है.
ब्लू बेरी की खेती
बाजार में ब्लू बेरी की काफी डिमांड रहती है लेकिन ज्यादातर किसान इसकी खेती नहीं करते हैं. ऐसे में इसकी कीमत भी आसमान पर रहती हैं. यदि आप अपनी जमीन पर इसकी खेती कर बिकवाएंगे तो लाखों रुपये कमा सकते हैं. इसके पौधे एक बार लगाने के बाद ये दस साल तक आपको फल देते है.
यह भी पढ़ें- क्या आप घर पर चाय उगा सकते हैं? जान लें एक किलो उगाने के लिए क्या करना होगा?