Advanced Farming Technique: आज भी भारत की एक बड़ी आबादी खेती-किसानी से रोजी-रोटी कमाती है. पूरे देश की खाद्य सुरक्षा पूरी तरह से इन्हीं पर निर्भर है. पुरानी तकनीकों से पूरे देश को अन्न की आपूर्ति करना आसान नहीं है, इसलिए अब आधुनिक कृषि तकनीकों को प्रमोट किया जा रहा है. ये तकनीकें किसानों का काम आसान और सुविधाजनक बना देती हैं. इनसे पैसा, धन और मेहनत भी ज्यादा नहीं लगता. देश के कई किसानों ने इन आधुनिक तकनीकों को अपनाकर अपनी आय को दोगुना किया है और दूसरे किसानों के लिए प्रेरणास्रोत बन रहे हैं. हरियाणा के ग्रुरुग्राम जिले के प्रगतिशील किसान चरण सिंह का नाम भी इन्हीं किसानों की लिस्ट में शामिल है.


इंटरक्रॉपिंग खेती से बढ़ा लिया मुनाफा


हरियाणा बागवानी विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, गुरुग्राम जिले के किसान चरण सिंह अपने खेत में अनाज, फल और सब्जियों की इटरक्रॉपिंग खेती कर रहे हैं. इन्होंने अपने खेत में एक पॉलीहाउस भी लगाया है.


सिंचाई के तरीकों में बदलाव करते हुए संरक्षित ढांचे में आधुनिक इरिगेशन सिस्टम लगाया गया है. इसके लिए पाइपलाइन बिछाई हुई है. इस तरह से बूंद-बूंद सिंचाई के जरिए फसल उत्पादन भी बढ़ता है और पानी की भी बचत होती है.


इंटरक्रॉपिंग खेती में अपना अनुभव साझा करते हुए चरण सिंह बताते हैं कि पॉलीहाउस से पहले वो साधारण मल्चिंग से टमाटर आदि फसलों की खेती करते थे. खुले में सब्जियां उगती थीं तो कीट-रोग और मौसम जनित नुकसान लगा रहता था.


काफी सोच विचारने के बाद पॉलीहाउस लगवाने की तैयारी की, ताकि नुकसान को खर्च को कम किया सके. अब इस संरक्षित ढांचे में फसलें सुरक्षित ढंग से उगती हैं और बाजार में उसके अच्छे दाम मिल जाते हैं.


आम किसानों को सलाह देते हुए चरण सिंह कहते हैं कि भविष्य में खेती से अच्छा मुनाफा कमाना है तो पारंपरिक खेती छोड़कर अब हाईटेक खेती की ओर बढ़ना होगा. इन तकनीकों का सही प्रबंधन करके काफी पैसा बचा सकते हैं. 


बागवानी विभाग से मिला आर्थिक सहयोग


प्रगतिशील किसान चरण सिंह बताते हैं कि उनकी आर्थिक स्थिति बिल्कुल अच्छी नहीं थी, लेकिन वो आधुनिक तकनीकों को अपनाकर खेती करना चाहते थे. चरण सिंह के इस सपने को सच बनाने में बागवानी विभगा ने भरपूर योगदान दिया. आज खेती भी सही चल रही है. उपज भी अच्छी होती है. इससे परिवार का खर्च और बच्चों की अच्छी पढ़ाई हो जाती है.


यह भी पढ़ें:- किसानों को ब्याज मुक्त फसल लोन देगी ये सरकार...इस तारीख तक चुका सकते हैं पुराना कर्ज, मिलेगा 5% अनुदान