Animal Loan: देश की एक बड़ी आबादी गांव में रहती है. यहां रहने वाले ग्रामीण अपनी आजीविका के लिए खेती-किसानी पर निर्भर करते हैं. गांव में कृषि के साथ-साथ गाय, भैंस, बकरी, सूअर और मुर्गी पालन का भी काफी चलन होता है. अतिरिक्त आय के लिए ज्यादातर किसान अपने घरों पर पशुओं को पालते हैं, जिससे दूध बेचकर अतिरिक्त कमाई हो ही जाती है और इनके अपशिष्ट से बनी खाद भी फसलों का उत्पादन बढ़ाने में मदद करती है. आज पशुओं ने खेती की लागत को करीब आधा कर दिया है. तब ही तो किसानों और ग्रामीणों को अब पशु पालने के लिए प्रेरित किया जा रहा है.


आमतौर पर गाय, भैंस , बकरी, सूअर और मुर्गियों के इकट्ठा खरीदने के लिए काफी खर्च होता है, जिसे उठाना छोटे किसानों को बस की बात नहीं होती. तब ही तो सरकार ने तमाम पशुपालन योजनाएं चलाई हैं, ताकि पशुओं को आसानी से खरीदा जा सके.


इस कड़ी  में पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना की भी शुरुआत की गई है, ताकि लघु-सीमांत किसान और पशुपालकों को सस्ती ब्याज दरों पर लोन उपलब्ध करवाके पैसों से जुड़ी समस्या को दूर किया जा सके.


कितना लोन मिलता है?
पशु किसान क्रेडिट कार्ड स्कीम के तहत किसानों और पशुपालकों को बैंक से बिना किसी गारंटी के 1 लाख 60,000 का लोन मिलता है, हालांकि लोन की राशि 3 लाख तक बढ़ाई जा सकती है. इस लोन पर किसानों को 7% ब्याज दर का भुगतान करना होता है.


यदि आप डेडलाइन से पहले ही समय पर लोन चुका देते हैं तो सरकार की तरफ से ब्याज में 3% की छूट दी जाती है यानी नियम और शर्तों का पालन किया जाए तो सिर्फ 4% की दर से ही ब्याज का भुगतान करना होगा. 




कौन-कौन सी सुविधाएं मिलती हैं?
पशु केसीसी स्कीम के तहत पशुपालकों को एक क्रेडिट कार्ड जारी कर दिया जाता है, जिसे एटीएम मशीन में लगाकर कैश की निकासी कर सकते हैं. पशु किसान क्रेडिट कार्ड के जरिए गाय खरीदने पर 40,783 रुपये, भैंस खरीदने पर 60,249 रुपये, सूअर खरीदने पर 16,237 रुपये, भेड़/बकरी खरीदने पर 4,063 रुपये और मुर्गी खरीदने के लिए 720 प्रति यूनिट का लोन मिल जाता है. इसके अलावा, पशु की बीमारी, चोट लगने, दुर्घटना या किसी अन्य कारण से मृत्यु होने पर भी पशु किसान क्रेडिट कार्ड की मदद से नुकसान को कम किया जा सकता है.


कैसे मिलेगा लाभ?
यदि आप भी पशु खरीदने का मन बना रहे हैं तो अपने नजदीकी बैंक की शाखा या अन्य वित्तीय संस्थानों में पशु किसान क्रेडिट कार्ड में आवेदन कर सकते हैं. पशु केसीसी के लिए ऑनलाइन आवेदन भी मांगे जाते हैं, जिसके लिए ऑफिशियल वेबसाइट से एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करके उसे सब्मिट करना होता है.


आवेदक किसान या पशुपालक को फॉर्म के साथ-साथ पशुओं का हेल्थ सर्टिफिकेट, पशु का बीमा, बैंक का क्रेडिट स्कोर, आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी, आधार से लिंक मोबाइल नंबर और पासपोर्ट साइज फोटो जमा करवानी होगी, जिसके 15 दिन के अंदर आपको पशु खरीदने के लिए सस्ती ब्याज दरों पर केसीसी लोन मिल जाएगा. यह कार्ड जारी होते ही पशुपालकों को सूचित कर दिया जाता है और इसे सीधा निवास स्थान पर बाय पोस्ट भेजने की भी सुविधा दी जाती है.


Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. किसान भाई, किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.


यह भी पढ़ें:- किसानों को इससे अच्छा मौका नहीं मिलेगा! सोलर पंप के लिए 100% सब्सिडी, यहां हैं आवेदन की डायरेक्ट लिंक