Kisan Andolan: पंजाब-हरियाणा बॉर्डर के पास किसान एक बार फिर रेलवे ट्रैक आ गए. संयुक्त किसान मोर्चा (गैर राजनीतिक) ने बुधवार की दोपहर से शंभू रेलवे स्टेशन पर ट्रैक पर पक्का धरना लगा दिया. जिस कारण रेलवे को कई ट्रेनें डायवर्ट करनी पड़ीं. किसानों के धरने से रेल यात्रा कर रहे यात्रियों को भी खासी परेशानी का सामना करना पड़ा. किसानों के प्रदर्शन के चलते लुधियाना के रास्ते अंबाला की ओर जाने वाली व अंबाला से लुधियाना आने वाली ट्रेनों को बीच रास्ते में ही रोकना पड़ा.


किसानों के पक्के धरने की वजह से रेलवे ने ट्रेनों को लुधियाना से अंबाला की तरफ जाने वाली ट्रेनों को साहनेवाल-चंडीगढ़-अंबाला रूट पर डायवर्ट कर निकालना पड़ा. वहीं, अंबाला से आने वाली ट्रेनों को भी इसी रास्ते से निकाला गया. वहीं, कुछ ट्रेनों को लुधियाना-गिल-धुरी-जाखल रूट पर डायवर्ट कर निकाला गया. दर्जनों यात्रियों का सड़क मार्ग का सहारा लेना पड़ा.


साथियों को छोड़ा जाए


बताते चलें कि किसान संगठन मांग कर रहे हैं कि किसान आंदोलन के समय हरियाणा पुलिस ने किसानों के तीन साथियों को पकड़ा था. जिन्हें तुरंत रिहा करने की मांग किसान कर रहे हैं. किसानों का कहना है साथियों के रिहा होते ही वह ट्रैक खाली कर देंगे. वहीं, शंभू में धरना दे रहे किसानों के लिए पानी और बिजली की व्यवस्था भी हो. रिपोर्ट्स के अनुसार जब किसान शंभू रेलवे स्टेशन की तरफ आ रहे थे, तब पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया लेकिन किसानों की संख्या पुलिस के मुकाबले काफी ज्यादा थी.


ये ट्रेनें रहेंगी रद्द


रिपोर्ट्स के अनुसार ट्रेन नंबर 04574: लुधियाना -भिवानी पैसेंजर, ट्रेन नंबर 04571: भिवानी-धुरी पैसेंजर, लुधियाना – हिसार पैसेंजर, ट्रेन नंबर 04575: हिसार -लुधियाना पैसेंजर तथा ट्रेन नंबर 04576: लुधियाना – हिसार पैसेंजर 18 अप्रैल को रद्द रहेंगी. वहीं, ट्रेन नंबर 04572, धुरी-सिरसा पैसेंजर व ट्रेन नंबर 04573, सिरसा-लुधियाना पैसेंजर 19 अप्रैल को रद्द रहेंगी. जबकि अन्य ट्रेनें अलग मार्गों से गुजरेंगी.


यह भी पढ़ें- गर्मी के समय खेतों में काम करते वक्त इन बातों का ध्यान रखें किसान भाई, नहीं तो हो सकती है परेशानी