PM Kisan Beneficiary Status: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम किसान की 12वीं किस्त के 2,000 रुपये जारी कर दिए हैं. इस बार करीब 8 करोड़ किसानों के बैंक खाते में 16,000 करोड़ से अधिक धनराशि ट्रांसफर हुई है. दीवाली तक सभी किसानों के बैंक खातों में भी 2,000 रुपये पहुंच जाएंगे. इस बीच कई किसान ऐसे भी हैं, जिन्होंने ई-केवाईसी (PM Kisam E-KYC) करवाई है, लेकिन इसके बावजूद उन्हें ना तो कोई मैसेज मिला और ना ही खाते में 2,000 रुपये पहुंचे हैं.


दरअसल अब भी कई राज्यों में लाभार्थी किसानों की भूमि रिकॉर्ड का वेरिफिकेशन चल रहा है. इस प्रक्रिया में अभी कई किसानों के नाम छूट गए हैं. बताया जा रहा है कि यही कारण है कि ई-केवाईसी करवाने के बावजूद पीएम किसान के 2,000 रुपये बैंक खाते में नहीं पहुंचे हैं. वहीं वेरिफिकेशन के बाद लगातार पीएम किसान की लाभार्थी सूची को भी अपडेट किया जा रहा है. अगर पीएम किसान की 12वीं किस्त बैंक खाते में नहीं पहुंची है तो फटाफट लाभार्थी सूची में भी अपना नाम चेक कर लें. किसान चाहें तो नीचे दी गई हेल्पलाइन नंबर पर भी कॉल करके पता कर सकते हैं.


पीएम किसान लाभार्थी सूची 2022


लगातार चल रही ई-केवाईसी और भूमि रिकॉर्ड सत्यापन के बाद कई किसानों के नाम पीएम किसान योजना से हटा दिये गये हैं. ऐसे में अगर पीएम किसान की 12वीं किस्त नहीं पहुंची तो लाभार्थी सूची में समय-समय पर अपना नाम चैक करते रहे. इसके लिये सबसे पहले पीएम किसान योजना के ऑफिशियल पोर्टल पर pmkisan.gov.in जाना होगा.



  • इसके बाद पीएम किसान के होम पेज पर राइट साइड में 'Farmers Corner' के सेक्शन पर क्लिक करें.

  • इस सेक्शन में नीचे Beneficiary Status के ऑप्शन पर क्लिक करें.

  • अब लाभार्थी किसान अपना खाता नंबर और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को चुनें.

  • सभी डिटेल ठीक तरह से भरने के बाद Get Data के ऑप्शन पर क्लिक करें.

  • इसके बाद मोबाइल या कंप्यूटर की स्क्रीन पर लाभार्थी का स्टेटस आ जाएगा.


यहां संपर्क करें


अकसर सभी प्रोसेस पूरी करने के बावजूद कुछ तकनीकी समस्याओं के कारण समय पर पैसे नहीं पहुंच पाते. ऐसी स्थिति में अपना बैंक खाता नंबर, पैन नंबर, नाम, पता और मोबाइल नंबर आदि डिटेल्स पर भी नजर घुमायें. किसान चाहें तो प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लिये जारी तमाम टोल फ्री और हेल्पलाइन नंबर पर भी कॉल कर सकते हैं,



  • पीएम किसान (Toll Free Number): 18001155266

  • पीएम किसान (Helpline Number): 155261

  • पीएम किसान (Land Line Number): 011-23381092, 23382401

  • पीएम किसान (New Helpline): 011-24300606, 0120-6025109

  • पीएम किसान (E-mail ID): pmkisan-ict@gov.in


पीएम किसान की 12वीं किस्त


पीएम किसान योजना के तहत 12वीं किस्त 17 अक्टूबर को जारी हुई. दीवाली (Diwali 2022) से पहले 2,000 रुपये से लाभार्थी किसानों को काफी राहत मिली है. इस योजना के तहत कुछ ही दिनों के अंदर सभी लाभार्थी किसानों के बैंक खातों में 2,000 रुपये ट्रांसफर हो जाते हैं, हालांकि कई किसान किस्त में देरी के कारण भी चिंता करने लगते हैं. ऐसे में अपनी सभी डिटेल्स और डॉक्यूमेंट्स का रिव्यू कर लेना चाहिए. बता दें कि पीएम किसान की 12वीं किस्त साल 2022 की आखिरी किस्त है. इसके बाद फरवरी-मार्च के आस-पास 13वीं किस्त (PM Kisan 13th Installment) ट्रांसफर की जाएगी.


Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. किसान भाई, किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.


यह भी पढ़ें- घाटे की खेती' को मुनाफे में बदल देंगी मधुमक्खियां