Soil Health Tips: हमारा देश एक कृषि प्रधान देश है. देश की काफी बड़ी जनसंख्या खेती-बाड़ी पर निर्भर है. अच्छी फसल के लिए सबसे ज्यादा जरूरी मिट्टी की गुणवत्ता होती है. यदि खेत की मिट्टी की गुणवत्ता अच्छी है तो किसानों की फसल भी काफी अच्छी होती है. फसल की बम्पर पैदावार के लिए मिट्टी में नमी होना जरूरी है. मिट्टी में नमी कायम रखने के किसान भाई यहां बताए गए उपाय अपना सकते हैं.
किसान भाई मिट्टी की नमी को बनाए रखने के लिए फसल कतारों के बीच गहरी नालियां बनाएं. इसके अलावा बारिश के जल को संचित करने के लिए भूमि में वृक्ष की कतारों के बीच जगह-जगह पर छोटे गड्ढे बनाएं. साथ ही किसान भाई समय-समय पर खेत से खरपतवारों को निकलते रहें जिससे मिट्टी में फसलों के लिए नमी बनी रहे.
ये हैं मिट्टी बचाने के तरीके
- वृक्षारोपण पर जोर दें.
- जंगलों की कटाई ना करें.
- ढालू भूमि पर मेड़बंदी करके मिट्टी के कटाव को रोकें.
- निर्माण व खनन आदि कामों में मिट्टी को कटाव से बचाने पर जोर दें.
- ढाल के विपरीत खेतों की जुताई ना करें.
जीवन में मिट्टी का महत्व
फसलों के साथ-साथ मिट्टी जीवन के लिए भी बेहद जरूरी है. मिट्टी ही भोजन, कपड़े, आश्रय और दवा के अलावा जीवन के प्रमुख साधनों का स्रोत है. जिस वजह से इसका संरक्षण बहुत ज्यादा जरूरी है. मिट्टी को नुकसान से बचाने व इसके प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए हर साल 5 दिसंबर को विश्व मृदा दिवस मनाया जाता है. इस मौके विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर किसानों समेत आम लोगों को एक्सपर्ट्स की तरफ से कई जानकारियां दी जाती हैं.
यह भी पढ़ें- PM Kisan App: अब फेस ऑथेंटिकेशन फीचर से होगी eKYC, खत्म हुआ फिंगरप्रिंट और OTP का झंझट