नारियल की खेती अगर सही तरीके से किया जाए तो अच्छी कमाई की जा सकती है. सही देखभाल और थोड़ी सी मेहनत से आप नारियल की खेती से अच्छी कमाई कर सकते हैं. आज हम आपको बताएंगे कि नारियल की खेती के दौरान किन बातों का खास ख्याल रखना चाहिए ताकि आपकी फसल बढ़िया हो और आप तगड़ी कमाई कर सकें. 

सही जगह चुनेंनारियल के पेड़ गर्म और नमी वाली जगह पर अच्छे से बढ़ते हैं. इनके लिए रेतीली मिट्टी सबसे अच्छी होती है, जिसमें पानी आसानी से सूख जाता है और जड़ें सड़ती नहीं हैं. 

अच्छे पौधे लगाएंनारियल की अच्छी फसल के लिए स्वस्थ और अच्छे पौधे चुनें. नर्सरी से अच्छे और रोगमुक्त पौधे लें. बीजों को पानी में डालकर जांचें - अच्छे बीज डूब जाते हैं और खराब बीज तैरते रहते हैं. 

पौधों की सही दूरी रखेंनारियल के पौधों को एक दूसरे से 7.5 मीटर की दूरी पर लगाएं, ताकि उन्हें बढ़ने के लिए पर्याप्त जगह मिल सके. मानसून के समय पौधे लगाना सबसे अच्छा होता है, क्योंकि इस समय मिट्टी में नमी होती है.

सही सिंचाई और खाद देंनारियल के पौधों को समय-समय पर पानी देना जरूरी है, खासकर गर्मियों में. अच्छी फसल के लिए जैविक खाद और उर्वरक का उपयोग करें. नारियल के पौधों को नाइट्रोजन, फॉस्फोरस और पोटैशियम की जरूरत होती है. साथ ही, गोबर की खाद और कम्पोस्ट का भी उपयोग करें. 

रोग और कीटों से बचावनारियल के पौधों को समय-समय पर जांचें ताकि कोई रोग या कीट न लगे. नारियल के पौधों को रूट विल्ट, लीफ स्पॉट और बड रोट जैसी बीमारियों से बचाना चाहिए. कीटों से बचाव के लिए जैविक और रासायनिक उपाय करें.

देखभाल और कटाईनारियल के पौधों की रोजाना देखभाल करें और समय-समय पर खरपतवार निकालें. नारियल के फलों को पूरी तरह पकने पर ही काटें. आमतौर पर नारियल का फल 12-14 महीने में पककर तैयार होता है. 

भारत में कहां होती है नारियल की खेती भारत में नारियल की सबसे ज्यादा खेती दक्षिण भारत में होती है. केरल, कर्नाटक और तमिलनाडु में सबसे ज्यादा नारियल उगाए जाते हैं. क्योंकि यहाँ सबसे अधिक नारियल पैदा होते हैं. इसके अलावा, आंध्र प्रदेश और गोवा में भी नारियल की खेती की जाती है. इन राज्यों की गर्म और नमी वाली जलवायु नारियल की खेती के लिए बहुत अच्छी होती है. खासकर केरल में, यहां की तटीय मिट्टी और मौसम नारियल उगाने के लिए सबसे सही माने जाते हैं. 

यह भी पढ़ें: श्रीलंका में बजाएं मस्ती का डंका, IRCTC लाया इतना सस्ता पैकेज कि आप भी कहेंगे- वाह क्या बात है