Feed for Dairy Animals: आज डेयरी फार्मिंग (Dairy Farming) से करीब लाखों लोगों का रोजगार जुड़ा हुआ है. इस क्षेत्र में नये अवसरों की तलाश में अब कई युवा और शहरी लोग भी निवेश कर रहे हैं. डेयरी फार्मिंग को सफल बनाने में पशुओं का सबसे अहम रोल होता है. अच्छी क्वालिटी के दूध उत्पादन (Milk Production) के दम पर ही पशुपालक मोटा मुनाफा कमाते हैं. ऐसे में पशुओं को संतुलित आहार या फीड़ सप्लीमेंट (Animal Feed Suppliment) देने की सलाह दी जाती है.

वैसे तो बाजार में कई तरह के फीड सप्लीमेंट और पशु आहार मौजूद हैं, लेकिन भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) के वैज्ञानिकों ने एक ऐसा फीड सप्लीमेंट बनाया है, जिसे खिलाने के बाद पशुओं में दूध उत्पादन बढेगा ही, साथ ही पशुओं की सेहत भी दुरुस्त रहेगी. वैज्ञानिकों ने इसे हरित धरा नाम दिया है, जिसका मेन काम है पशुओं से होने वाले मिथेन गैस के उत्सर्जन को कम करना. इस फीड सप्लीमेंट को खिलाने पर पशुओं के साथ-साथ पर्यावरण को भी काफी लाभ होगा, 

हरित धरा के फायदेहरित धरा फीड़ सप्लीमेंट को आईसीएआर-नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एनीमल न्यूट्रिशन एंड फिजियोलॉजी, बैंगलोर के संयु्क्त सहयोग से विकसित किया गया है. 

  • इसे गाय, भैंस और भेड़ को खिलाने पर 0.4 से 0.5 किलोग्राम तक  दूध का उत्पादन बढ़ता है. 
  • साथ ही मवेशियों से होने वाले मीथेन गैस के उत्सर्जन को भी 17 से 20% तक कम करने में मदद मिलती है. 
  • ये पशुओं के पाचन को बेहतर बनाता ही है, साथ सेहत को भी तंदुरुस्ती प्रदान करता है.
  • यह फीड सप्लीमेंट को टैनिन युक्त पौधों और दूसरे नेचुरल सोर्स की मदद से बनाया गया है.

पशुओं से मीथेन उत्सर्जनएक रिसर्च की मानें तो बड़े पैमाने पर कृषि अवशेषों जैसे गेहूँ, धान की भूसी और मक्का, ज्वार या बाजरा का चारा खिलाने पर जुगाली करने वाले पशुओं से मीथेन गैस का उत्सर्जन होता है. पशुओं से उत्सर्जित होने वाली ये मीथेन गैस औद्योगिक देशों की तुलना में 50-100% ज्यादा है. ये मीथेन गैस (Methane Gass) ही है, जो ग्रीन हाउस गैसों (Green House Gass) का निर्माण करके ग्लोबल वार्मिंग (Global Warming) को बढ़ाती है.

यही कारण है कि पशुओं को सिर्फ भुसी या कृषि अवशेषों के साथ-साथ संतुलित पशु आहार(Animal Nutrition), चारा और भी कई देसी और प्राकृतिक पोषक तत्व खिलाये जाते हैं. हरित धरा (Harit Dhara) भी ऐसे ही इको फ्रैंडली और मवेशियों के लिये एक दम सुरक्षित फीड सप्लीमेंट (Feed Supliment for Cattles) में से एक है, जिसे खिलाने पर पशुओं का ऑवर ऑल विकास होता है. 

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ कुछ मीडिया रिपोर्ट्स और जानकारियों पर आधारित है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

इसे भी पढ़ें:-

Stubble Management: आग की भेंट चढ़ने वाली पराली से अब लाखों रुपये कमा रहे हैं किसान, इन उपायों से मिले शानदार परिणाम

Food Identification: दिवाली पर आपके घर भी पहुंचेगी ये रंग-बिरंगी Artificial मिठाई, सड़े तेल में बनती है, इस तरह करें पहचान