Subsidy on Agri Machinery: देश में पारंपरिक खेती करने वाले किसानों की तादात ज्यादा है. जलवायु परिवर्तन के दौर में ​परंपरागत खेती घाटे में जा रही है, इसलिए किसानों को कृषि तकनीक और आधुनिक मशीनों से जोड़ा जा रहा है, ताकि खेती की लागत को कम करके किसानों की आमदनी को बढ़ाया जा सके, लेकिन ये तकनीकें और मशीनें इतनी महंगी होती है कि इन्हें खरीदना हर किसान के बस की बात नहीं होती, इसलिए केंद्र और राज्य सरकारें मिलकर किसानों की आर्थिक मदद करती है, जिससे सारा बोझ किसानों पर नहीं पड़ता और आधुनिक खेती करना भी आसान हो जाता है. इसी कड़ी में हरियाणा सरकार ने भी किसानों को नए साल का ऑफर दिया है. राज्य के किसानों को 55 तरह की कृषि मशीनरी और उपकरण आधे दामों पर मिल रहे हैं. इस स्कीम में आवेदन करने की लिंक नीचे दी गई है.

Continues below advertisement

55 तरह के कृषि यंत्रों पर सब्सिडीहरियाणा सरकार अब किसानों के लिए खेती-किसानी आसान बना रही है. इसके लिए मशीनीकरण की बढने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए 55 तरह के कृषि यंत्रों और मशीनों पर 50% तक सब्सिडी दी जा रही है. यह हरियाणा सरकार की विशेष अनुदान योजना है, जिसके तहत 1500 रुपये से लेकर 25 लाख की मशीनों को आधे दाम पर खरीदने का सुनहरा मौका दिया जा रहा है.

आधुनिक कृषि मशीनें सब्सिडी पर किसानों को उपलब्ध करवाने के लिए 13 कंपनियों को चुना गया है. ये पूरी तरह किसानों की चॉइस है कि वो 13 में से किसी भी कंपनी के कृषि यंत्र या उपकरण खरीद सकते हैं, जिस पर 50 फीसदी की छूट दी जाएगी.

Continues below advertisement

यहां करें आवेदनहरियाणा के किसानों के लिए चलाई जा रही विशेष अनुदान योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो बागवानी विभाग के ऑफिशियल पोर्टल https://hortnet.gov.in/StatesNewDesign/Login-har.aspx पर पंजीकरण करवाना होगा.

इसके अलावा भी कई सवाल किसानों के मन में रह जाते हैं, जिनके समाधान के लिए अपने नजदीकी जिले स्थित कृषि विभाग के कार्यालय या जिला उद्यान अधिकारी से भी संपर्क कर सकते हैं. किसान चाहें तो सरकार के हेल्पलाइन  नंबर- 1800-180-2021 पर भी कॉल करके अधिक जानकारी हासिल कर सकते हैं.

केंद्र सरकार भी दे रही सब्सिडीकेंद्र सरकार ने देशभर के किसानों को कृषि मशीनीकरण से जोड़ने के लिए कई योजनाएं चला रही है. इन्हीं योजनाओं में शामिल है FARMS यानी Farms Machinery Solution Application इस एप्लीकेशन को किसान अपने फोन में डाउनलोड कर सकते हैं. इसके एप के शानदार फीचर्स किसानों को तरह-तरह की कृषि मशीनों से लेकर उनकी कीमतों के बारे में जानकारी देते हैं.

ये एप आपको ये भी बता देगा कि कौन-कौन सी कृषि मशीनरी आपके नजदीक मिल जाएगी. यहां से कोई भी मशीनरी खरीदने के लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा, जिसके बाद अपने आस-पास स्थित सरकार के सहयोग से खुले कस्टम हायरिंग सेंटर से जाकर किसी भी मशीन को सस्ती दरों पर खरीद सकते हैं. 

Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. किसान भाई, किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.

यह भी पढ़ें: पशुपालन-डेयरी बिजनेस से लाखों कमाएं....आज ही खरीद लें ये ऑटोमेटिक मिल्किंग मशीन, पैसों की होगी बड़ी बचत