Agriculture Scheme Crop Insurance: भारत एक कृषि प्रधान देश है. यहां विभिन्न प्रकार की भूमि में अलग-अलग तरह की फसलों को बोया जाता है. इस बीच किसानों को पल-पल मौसम की अनिश्चितताओं का सामना करना पड़ जाता है. भारत में मौसम बदलाव की बात करें तो बेमौसम बारिश, बाढ़ और सूखा पड़ने से फसलों पर बेहद खराब असर पड़ता है. जिससे किसानों को आर्थिक संकट का सामना भी करना पड़ जाता है. लेकिन भारत सरकार ने किसानों की इस समस्या का समाधान करते हुये खरीफ सीजन 2016 में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का शुभारंभ किया.


 इस योजना का उद्देशय किसानों की फसल को मौसम और अनिश्चितताओं से सुरक्षा प्रदान करना और किसानों पर पड़ने वाले कर्ज के बोझ को कम करना है. भारत सरकार इस योजना का दावा करने वाले किसान को बुवाई से लेकर कटाई तक की अनिश्चितताओं से राहत प्रदान की जाती है. जिसमें प्राकृतिक आपदा, कीडों के प्रकोप और रोगों के कारण फसलों को नुकसान आदि शामिल है. प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना बीमित किसानों को कवरेज तो देता ही है. साथ ही ये योजना किसानों को नई तकनीकों के इस्तेमाल और आधुनिक कृषि पद्धितयों को अपनाने के लिये भी प्रोत्साहित करती है.


जानकारी के लिये बता दें कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत बीमित फसल के प्रीमियम को किसानों की आर्थिक स्थिति को देखते हुये बेहद कम रखा गया है. भारत के फसल चक्र की बात करें रबी सीजन की फसलों के लिये बीमा के वार्षिक प्रीमियम को 1.5 फीसदी रखा गया है. वहीं खरीफ फसलों के लिये बीमा के वार्षिक प्रीमियम को 2 फीसदी रखा गया है. जो किसान अपनी फसल का बीमा करवाना चाहते हैं, उन्हें फसल बुवाई के उपरांत 10 दिन के अंदर बीमा योजना का फॉर्म भरकर बीमित होना होगा. इसके बाद प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना किसानों को फसल कटाई के 14 दिनों के तक सुरक्षा कवच प्रदान करती है.


बीमित फसल को नुकसान होने पर किसान को 72 घंटे के अंदर बीमा कंपनी को सूचना देनी होती है. यदि बीमा कंपनी कवरेज की राशि पहुचाने में देर करती है तो इसके बदले किसान को 12 फीसदी तक ब्याज देने का प्रावधान है. नुकसान की स्थितियों में खराब मौसम के चलते बुवाई में देरी, फसल में कीड़े या बीमारियों का प्रकोप या कटाई से पहले ही फसल खराब होना आदि शामिल है.


प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से जुड़ना बेहद आसान है. डिजिटलाइजेशन के दौर में हमारे किसान भी स्मार्ट हो रहे हैं, ऐसे में किसान अपनी फसल का बीमा ऑनलाइन भी करा सकते हैं. इसके लिये किसान अपनी नजदीकी बैंक शाखा में संपर्क कर सकते हैं.


इसे भी पढे़ं:- 


इन सावधानियों के साथ करें धान की खेती, अच्छी उपज के साथ होगी दमदार कमाई


किसानों की सफलता छूएगी आसमान, रक्षा-मनोरंजन के बाद कृषि में ड्रोन यात्रा का आग़ाज