Black Rose for Home Garden: आजकल गांव से लेकर शहरों तक लगभग हर घर में फूलों की बागवानी करना जैसे एक चलन बन गया है. चाहे बालकनी हो, गार्डन हो, आंगन हो या फिर खाली पड़ी छत ही क्यों ना हो. अब लोग सेहत, महक और खूबसूरती के लिहाज से फूलदार पौधा जरूर लगाते हैं. गुलाब (Rose Flower) गिनती भी फूलदार पौधे की लिस्ट में सबसे ऊपर होती है. गुलाब को यूंही फूलों का राजा नहीं कहते, बल्कि इसकी कुछ अद्भुत किस्मों ही इसे राजा की श्रेणी में रखती हैं. ऐसी ही खास किस्म में शामिल है काला गुलाब(Black Rose Flower), जो काफी दुर्लभ, लेकिन आकर्षक भी होता है. 


कहां उगते हैं काले गुलाब
काले गुलाब मूल रूप से तुर्की के अलावा होलेंड और नीदरलैंड में सबसे अधिक पाये जाते हैं. भारत में कई गार्डन और प्रदर्शियों में भी काले गुलाब के फूलों के पौधे लगाये जाते हैं.


इस तरह बनायें काला गुलाब
वैसे तो काला गुलाब का पौधा बाजार में मिल जाता है, लेकिन इसे घर पर ही ग्राफ्टिंग विधि से बनाकर लगा सकते हैं. इसके लिये बरगंडी या लाल और मखमली बनावट का इस्तेमाल किया है, जिनके मिश्रण से काला गुलाब का पौधा निकलता है.


काले गुलाब का पौधा लगायें
आजकल नर्सरी और ऑनलाइन भी काले गुलाब मिल जाते हैं, जिनकी कलम का इस्तेमाल करके पूरी झाड़ी बना सकते हैं. 



  • काले गुलाब के फूल या पौधा मंगवाकर सबसे पहले गमला तैयार कर लेना चाहिये.

  • उसके बाद दस्ताने पहनकर ही फूल के तने या पौधे की ठीक प्रकार से कटिंग-ग्राफ्टिंग करें.

  • इसके बाद बगीचे, बालकनी या आंगन में धूपदार स्थान पर ही गमला लगायें, ताकि काले गुलाब को 5 से 6 घंटे तक धूप मिल सके. 

  • ध्यान रखें कि गुलाब के पौधों की जड़ों में पानी नहीं रुकना चाहिये, इसके लिये गमले के नीचे छेद बनायें.


गुलाब की रोपाई
काले गुलाब के पौधों को गमले में लगाने से पहले जड़दार पौधे को रातभर पानी में भिगोकर रखें, ताकि जड़े ठीक प्रकार से फैल जायें.



  • इसके बाद गमले में कंपोस्ट, कोकोपिट, रेत और बाग की मिट्टी का मिश्रण बनाकर डालें और नमी के लिये हल्का पानी भी डाल दें.

  • इसके बाद पानी से निकालकर काले गुलाब के जड़ समेत पौध को इस गमले में लगा दें और ऊपर से रेत और मिट्टी डाल दें.

  • बता दें कि काले गुलाब का पौधा काफी शुभ होता है, जिसे सिर्फ गर्म महीने में ही लगाया जाता है.

  • काले गुलाब के पौधे (Rose Plant) को सप्ताह में सिर्फ 2 बार पानी देना चाहिये, जिससे कि उसकी जड़ें मजबूत रहें.

  • इस तरह घर पर ही आसानी से साधारण गुलाब के साथ काले गुलाब का पौधा लगाकर होम गार्डन (Black Rose Plant in Home Garden) में एक और फूलदार सदस्य को जोड़ सकते हैं.


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ कुछ मीडिया रिपोर्ट्स और जानकारियों पर आधारित है. ABPLive.com किसी भी तरह की जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.


इसे भी पढ़ें:-


Urban Farming: प्लास्टिक की बेकार बोतल में उगाएं हरी प्याज, कई महीनों तक बचेगा रसोई का खर्चा


Kitchen Garden: बेकार पड़े प्लॉट या खाली आंगन में बनायें किचन गार्डन, खर्च के बिना चलता रहेगा रसोई का काम