Subsidy on Mushroom Spawn Production Unit: भारत में  फल, फूल, सब्जी, मसाले और औषधीय जैसी बागवानी फसलों की खेती (Horticulture Crops Cultivation) का रकबा बढ़ता जा रहा है. इस काम में केंद्र और राज्य सरकार मिलकर किसानों को बागवानी फसलों की खेती के लिये आर्थिक अनुदान (Horticulture Subsidy) भी देती है. मशरूम भी ऐसी ही बागवानी फसलों में शुमार है, जिसकी देश-दुनिया में डिमांड बढ़ती जा रही है, लेकिन आपूर्ति काफी कम है.

यही कारण है कि ज्यादातर राज्य सरकार की तरफ से किसानों को मशरूम उत्पादन (Mushroom Farming in Bihar) के लिये प्रोत्साहित किया जा रहा है इसी कड़ी में बिहार राज्य सरकार भी मशरूम के बीजों का बिजनेस (Subsidy on Mushroom Spawn Business) शुरू करने के लिये 50 फीसदी तक अनुदान दे रही है.

मशरूम की खेती पर सब्सिडीबिहार कृषि विभाग, उद्यान निदेशालय (Bihar Agriculture Department, Horticulture Directorate) की ओर से एकीकृत बागवानी विकास मिशन के तहत मशरूम स्पॉन उत्पादन इकाई लगाने के लिये 50 प्रतिशत तक सब्सिडी दी जायेगी. बता दें कि मशरूम के बीज उत्पादन के लिये 15 लाख तक की कुल इकाई लागत पर 50 प्रतिशत तक की सब्सिडी यानी 7.5 लाख तक का अनुदान की राशि आबंटन किया जायेगा.

यहां करें आवेदनएकीकृत बागवानी विकास मिशन (Integrated Horticulture Development Mission) के तहत मशरूम स्पॉन उत्पादन इकाई की लागत पर आर्थिक अनुदान (Subsidy on Mushroom Spawn Production) का लाभ लेने के लिये आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. किसान चाहें तो मशरूम की खेती, मशरूम स्पॉन उत्पादन, इसका खर्च या उत्पादन इकाई से जुड़ी अन्य जानकारी के लिये नजदीकी जिले के सहायक निदेशक, उद्यान से संपर्क करके भी योजना का लाभ ले सकते हैं.

होता मशरूम स्पॉनमशरुम के बीज को ही स्पॉन (Mushroom Spawns) कहते हैं, जो एक फंगी जाल होता है. इसी जाल को कंपोस्ट में  बीज के तौर पर इस्तेमाल करके मशरूम उगाये जाते हैं. जैसा कि बिहार और दूसरे राज्यों में मशरूम की खेती (Mushroom Cultivation in Bihar)का रकबा बढ़ता जा रहा है, लेकिन किसानों को अभी भी मशरूम के उन्नत बीजों (Mushroom Seeds) के लिये भटकना पड़ता है. ऐसी स्थिति में मशरूम स्पॉन का बिजनेस (Mushroom Spawn Business) शुरू करके आसानी से इकाई लागत जितना ही मुनाफा कमा सकते हैं. 

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ कुछ मीडिया रिपोर्ट्स और जानकारियों पर आधारित है. ABPLive.com किसी भी तरह की जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

इसे भी पढ़ें:-

Subsidy Offer: पपीता की खेती से टूट जायेंगे कमाई के सारे रिकॉर्ड, प्रति हेक्टेयर के खर्च पर पायें 75% सब्सिडी का ऑफर

Subsidy Offer: खेती के साथ-साथ मखाना Processing Unit लगायें किसान, यहां मिलेगा 25% तक भारी अनुदान