Bee Farming In Haryana: केंद्र और राज्य सरकार कृषि क्षेत्र से जुड़े सेक्टर को बढ़ावा देने के लिए हर संभव कोशिश कर रही है. राज्य सरकारों की कोशिश रहती है कि किसान आर्थिक रूप से समृद्ध बनें. अलग अलग बिजनेस के लिए किसानों की मदद भी की जाती है. किसानों को बीज, कृषि उपकरणों पर सब्सिडी दी जाती है. वहीं, अन्य तरीके से भी किसानों की आय बढ़ाने की कोशिश की जाती है. हरियाणा सरकार ने कृषि क्षेत्र से जुड़े सेक्टर में मुनाफा बढ़ाने के लिए बड़ा कदम उठाया है.
हरियाणा सरकार ने दोबारा शुरू किया रजिस्ट्रेशन
हरियाणा सरकार किसानों की इनकम बढ़ाने के लिए प्रयास कर रही है. हरियाणा सरकार ने किसानों को एक बार फिर मौका दिया है. राज्य सरकार शहद व्यापार केंद्र पर दोबारा रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है. इससे मधुमक्खी पालन और शहद के व्यापार में रुचि रखने वाले कारोबारी दोबारा रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.
20 मई है अंतिम तारीख
हरियाणा बागवानी विभाग ने इस संबंध में ट्वीट भी किया है. इसको लेकर शहद व्यापार केंद्र पर पंजीकरण भी शुरू कर दिया गया है. व्यापारी, मधुमक्खी पालक पंजीकरण करवा सकते हैं. पंजीकरण की अंतिम तारीख 20 मई 2023 है. एकीकृत मधुमक्खी पालन विकास केंद्र रामनगर (कुरुक्षेत्र) में पहुंचकर भी पंजीकरण कराया जा सकता है. ऑनलाइन www.hortharyana.gov.in भी इस संबंध में जानकारी ली जा सकती है.
इन नंबरों पर करें संपर्क
अधिक जानकारी चाहते हैं तो 9996788004 और 9518821574 पर संपर्क किया जा सकता है. नजदीक में मौजूद उद्यान विभाग के कार्यालय में भी जानकारी ली जा सकती है. इस टोल फ्री नंबर 1800-180-2021 पर कॉल कर मदद ले सकते हैं. नियम व शर्तें जानने के लिए वेबसाइट पर जा सकते हैं.
ये शर्तें की गई तय
शहद विक्रेता एचटीसी से कम से कम 2.5 मीट्रिक टन शहद लेकर आएगा. शहद फूड ग्रेड बाल्टी में लिया जाएगा. इसे प्रशिक्षित कर्मी ही ग्रेड वेरिफिकेशन कर सकेंगे. विक्रेताओं का रजिस्ट्रेशन मधुक्रांति पोर्टल की एप्लीकेशन आईडी के आधार पर होगा. शहद की ट्रेसबिलिटी प्रदान करने के लिए क्यूआर कोड और शहद के लिए लॉट कोड बनाने में सक्षम होगा. हर मधुमक्खी पालक 10,000 रुपये की रजिस्ट्रेशन फीस देगा. निर्यातकों को रजिस्ट्रेशन पैन/आधार कार्ड के साथ 10 लाख रुपये और 5 लाख रुपये (छोटे पैकर्स के लिए) की बैंक गारंटी व सिक्योरिटी के साथ जमा करना होगा. खरीदार अपनी बैंक गारंटी की सीमा से अधिक बिजनेस नहीं कर सकता है.
ये भी पढ़ें: Wheat Procurement: पंजाब सरकार ने खरीदा 45 लाख मीट्रिक टन गेहूं, किसानों के खाते में भेजें इतने हजार करोड़ रुपये