African Swine Fever In Rajasthan: लंपी वायरस के कहर से पशु पालक पहले से परेशान थे. अब नया संकट सामने आ गया है. अफ्रीकन स्वाइन फीवर ने राजस्थान के सुअरों को अपनी चपेट में लिया था. यहां से निकले वायरस ने राजस्थान में बड़ी संख्या में सुअरों को अपनी गिरफ्त में लिया है. पशु पालक परेशान हैं. वायरस से बचाव का कोई उपाय उन्हें नहीं सूझ रहा है. 


21 सुअरों को मारकर दफनाया
राजस्थान के सभी जिलों में पशु चिकित्सा विभाग की टीम घर घर जाकर संक्रमित पशुओं की जांच कर रही हैं. राज्य के किशनगढ़-रेनवाल में बड़ी संख्या में सुअर वायरस की चपेट में आ रहे हैं. पशु पालन विभाग की टीम ने संभावित लक्षणों वाले 21 सुअरों को पकड़कर बेहोश किया. बाद में उनको मारकर दफना दिया. 


4 सैंपल में हुई वायरस की पुष्टि
स्थानीय पशु पालन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि किशनगढ़ रेनवाल में पशुओं की मौत होने की लगातार खबरें सामने आ रहीं थीं. इसके बाद टीम बनाकर सैंपल लेने का निर्णय लिया गया. पशुओं के सैंपल भरकर जांच के लिए लैब भेज गए. 4 सुअरों में अफ्रीकन स्वाइन वायरस होने की पुष्टि हुई. इसके बाद ही सघन जांच अभियान चलाया गया. 


एक किलोमीटर के दायरे में जांच करेगी टीम
सुअरों में वायरस की पुष्टि होने के बाद जिला स्तर पर कलेक्टर की अध्यक्षता में एक वैठक की गई. बैठक में तय हुआ कि जिले में सभी पशुओं की जांच की जाए. इसके लिए टीमकन का गठन किया गया है. निर्देशों के अनुसार, वायरस पर नियंत्रण पाने के लिए बड़ा कदम उठाया गया है. यदि किसी क्षेत्र में पशु संक्रमित मिलता है तो उसके एक किलोमीटर के दायरे में सभी पशुओं की जांच की जाएगी.


Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. किसान भाई, किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.


यह भी पढ़ें- Agriculture Growth: इसी अनाज से बनता है सूजी, बलिया, पास्ता... देश में रकबा बढ़कर हुआ 13 लाख हेक्टेयर